
लोरमी — आज दिनांक 30/08/2025 को लोरमी के मंगलम भवन में टेंट व्यापारियों की बैठक आहुत की गई जिसमे लोरमी परिक्षेत्र के करीब 60 से ज्यादा टेंट व्यापारी शामिल हुए। उक्त बैठक में सर्व सम्मति से मंगलम भवन के संचालक श्री धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया वहीं श्री हरि शोभा वाटिका के संचालक श्री मनोज केशरवानी को उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष श्रीधर टेंट के संचालक अखिलेश पांडेय सचिव महालक्ष्मी टेंट जुनापारा के संचालक सुनील साहू और मीडिया प्रभारी योगेश टेंट गोड़ खाम्ही के संचालक योगेश मौर्य को बनाया गया है। साथ ही सभी सदस्यों की सहमति पर लोरमी परिक्षेत्र के अलग अलग पांच जोन में उपाध्यक्षो की नियुक्ति आगामी बैठक 25 सितम्बर को की जाएगी।

