जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- 40 वर्ष के कोटवारी सेवा में पहली बार बिर्रा थाना में सम्मान पाकर चोरहादेवरी के कोटवार छत्तुदास में खुशी नजर आई।बिर्रा थाना प्रभारी जयकुमार साहू के नेतृत्व में कोटवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बिर्रा थाना क्षेत्र के कोटवारों का श्रीफल, शाल, शील्ड देकर सम्मान किया गया।

वही 40 वर्ष कि कोटवारी करने वाले छत्तुदास ने बताया कि यह पहला मौका हैं जब थाना में उन्हें सम्मान मिला,सम्मान पाकर हमें बहुत खुशी हुई। वहीं थाना प्रभारी जयकुमार साहू ने ग्राम कोटवारों को संबोधित करते हुए उनके कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी और ग्राम सुरक्षा में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि गांव की गतिविधियों पर सतत नजर रखना, किसी भी घटना की सूचना तत्काल थाना प्रभारी को देना और प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना कोटवारों का दायित्व है। कोटवारों में नई ऊर्जा का संचार करते हुए उन्हें जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।