जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- करनौद में महिला सशक्तिकरण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरायपाली विधायक चतुरीनंद,विशिष्ट अतिथि के रूप में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू शामिल हुए।बम्हनीडीह ब्लॉक के ग्राम पंचायत करनौद के पंचायत भवन में महिला सशक्तिकरण का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना, संगठन का विस्तार करना और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को समाज में उनकी भूमिका, संवैधानिक अधिकारों और राजनीतिक भागीदारी के महत्व के बारे में जागरूक किया।

वही मुख्य अतिथि सरायपाली विधायक चतुरीनंद ने कहा संविधान द्वारा महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार मिला है, लेकिन आज भी महिलाएं अपने वाजिब हक से वंचित हैं. देवी के रूप में पूजित नारी को अब अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना होगा,वही भाजपा सरकार के 1.5 साल के कार्यकाल में भाजपा के कार्यकर्ता भी प्रताड़ित है यहां सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान चलती है लेकिन प्रदेश में बेटी ही सुरक्षित नहीं है यहां आयदिन दुष्कर्म,छेडछाड़ कि घटना हो रही है,सरकार बस अपने चेहरा चमकाने में लगी हुई है।

वही विधायक बालेश्वर साहू ने कहा अभियान का मकसद महिलाओं के लिए राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक न्याय पर ध्यान केंद्रित करना है। संगठन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को संगठित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना और उनके हक-अधिकार के लिए जागरूक करना है. उन्होंने कहा, हम जिले के हर गांव में जाकर महिलाओं को जागरूक करेंगे. इसका सकारात्मक असर आने वाले चुनावों में जरूर दिखाई देगा, वही आगे कहा कि युकक्तीकरण के माध्यम से सरकारी स्कूलों को बंद करना चाहती है,एक स्कूल में एक प्रधानपाठक,एक शिक्षक द्वारा कैसे पढाई कराया जायेगा,बीजेपी कि सरकार चाहती है कि सरकारी स्कूल बंद हो और गरीब तबके के लोग अपने बच्चों को RSS के विचारधारा के सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाये जिससे उन्हें वोट बैंक का फायदा हो।

इस कार्यक्रम में ग्राम करनौद के सूरज देवांगन ने विधायक के उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया उसके साथ में लगभग 50 सदस्य ज्वाइन किए,सभी ने कहा कि हम भाजपा पार्टी के कार्यरूप कार्यकाल हमे पसंद नहीं आ रहे जिसके कारण भाजपा पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे है वही जैजैपुर विधायक श्रीमान बालेश्वर साहू ने सभी को गमछा भेट कर पार्टी में शामिल कराए।

वही इस मौके पर ग्राम सरपंच श्रीमती रेवती शैलेन्द्र डडसेना, श्रीमती राजेश्वरी भुवन कुम्हार सभापति जनपद पंचायत बम्हनीडीह,रामराज्य पांडेय पूर्वअध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस , गुलाबुद्दीन खान उर्दू अकादमी सदस्य, बावाराम जायसवाल पूर्व जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधी, दुर्गा प्रसाद डडसेना प्रेस क्लब बिर्रा,जीवन साहू उपाध्यक्ष, संजू साहू , हेमंत जायसवाल, मिथलेश यादव, सतीशचंद पटेल, चंद्रभूषण डडसेना, निखिल,नीलम चंद्रा, कृष्ण साहू,हरीश तिवारी पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि,इंदिरा फेलो निर्मला बरेठ,शक्ति कल्ब अध्यक्ष यामिनी महंत, सरपंच सोनाईडीह संतन महंत, किरण तिवारी,सीता जलतारे, ममता पटेल, पुष्पा देवांगन, सुनीता चौहान, रमाकांति डडसेना, ज्योति यादव,पार्वती सहित बड़ी संख्या में महिलाएं बूट कैंप मे शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back