जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- बिर्रा – बसंतपुर रोड मे आज बाइक कि टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे प्रेस क्लब के पत्रकारों ने मानवता दिखाते हुए घायल युवक को अपने कार से अस्पताल पहुंचाया है जिसकी चर्चा क्षेत्र में हो रही है ।मिली जानकारी के अनुसार तालगांव निवासी गुड्डू पटेल उम्र – 40 वर्ष अपने प्लेटिना बाइक से बिर्रा तरफ आ रहे थे तभी वह बसंतपुर-बिर्रा के मध्य पहुंच था तब अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक गुड्डू पटेल को चेहरे-हाथ में चोटे आई है।

Oplus_131072

वही इसकी जानकारी जैसे ही बिर्रा प्रेस क्लब के पत्रकारों को लगी तब तत्काल मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना बिर्रा पुलिस को दी वही युवक कि गंभीर अवस्था को देखते हुए प्रेस क्लब बिर्रा के अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद डडसेना,उपाध्यक्ष जीवनलाल साहू,कोषाध्यक्ष संजू साहू,सदस्य हेमंत जायसवाल ने मानवता दिखाते हुए अपने कार से अस्पताल पहुंचाया।

oplus_1024

परिजनों ने पत्रकारों का किया धन्यवाद

वही घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने वाले पत्रकार दुर्गाप्रसाद डडसेना,जीवनलाल साहू,संजू साहू,हेमंत जायसवाल का परिजनों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है,वहीं बिर्रा प्रेस क्लब के पत्रकारों का मानवता का परिचय देने पर क्षेत्र में इसकी चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back