
श्री रामनवमी के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत करचिया में सर्व हिंदू समाज द्वारा धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के द्वारा एक कुंडिय यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। पूजा-पाठ के साथ-साथ बाइक रैली और झांकी भी निकाली गई, जिसमें भगवान राम की भव्य झांकियां प्रस्तुत की गईं।प्रभु श्री राम जी बाइक रैली करचिया से देवभोग महा रैली में शामिल हुए
इस अवसर पर ग्राम पुजारी भोजराज मरकाम, ग्रामीण अध्यक्ष चैतन नायक, अमरसिंह पारी, पुस्तम नायक, परखीत बीसी, माधव पारी, अध्यक्ष रूप सिंह निषाद, उपाध्यक्ष भूपेश पारी, सचिव भावेश निषाद, कोषाध्यक्ष सूरज, सह सचिव सुभाष टांडिल्य ,बसंत बीसी, पंकज , योगेश , जसवंत पारी, सोहन, हुरेंद्र, तोषण निषाद, हेमलाल, धर्मेंद्र, कैलाश नागेश, रितेश, केशव बीसी, रुद्राक्ष पारी सहित समस्त सदस्य गण उपस्थित थे।

इस आयोजन के माध्यम से ग्राम पंचायत करचिया में भाईचारे और एकता की भावना का प्रदर्शन किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने भगवान राम की भक्ति में डूबकर इस पावन अवसर को मनाया। इस तरह के आयोजनों से हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने में मदद मिलती है।