जांजगीर-चांपा :- बिर्रा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार का जाल तेजी से फैल रहा है। गली-मोहल्लों से लेकर ढाबों तक कच्ची महुआ और देशी शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। इस पर समय-समय पर पुलिस और विभागीय कार्यवाही जरूर होती है, लेकिन इन कार्यवाही का प्रभाव सीमित नजर आता है।
बड़े कारोबारियों पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई?
स्थानीय लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग,पुलिस की कार्यवाही छोटे कोचियों तक ही सीमित रहती है, जबकि बड़े शराब कारोबारी प्रशासन की पकड़ से दूर हैं। इसके चलते कई लोग थाने और आबकारी विभाग पर संरक्षण देने के आरोप भी लगा रहे हैं। शाम होते ही शराब के अवैध अड्डों पर ग्राहकों की मेले की तरह भीड़ इस स्थिति की गंभीरता को दर्शाती है। बिर्रा थाना क्षेत्र के करही,किकिरदा, बिर्रा, नक्टीडीह,करनौद,सबरिया डेरा गोविन्दा में बड़ी मात्र में अवैध शराब कि बिक्री हो रही है लेकिन आबकारी विभाग,बिर्रा पुलिस मौन नजर आ रही है।
बिर्रा थाना क्षेत्र में अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ The Lal10 कि टीम ने मुहिम छेड़ी है,अब देखना होगा कि आबकारी विभाग,बिर्रा पुलिस द्वारा निर्णायक कार्यवाही कब और कैसे होती है। क्या प्रशासन इन सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में सफल होगा, या यह समस्या यूं ही बढ़ती रहेगी?