जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- घिवरा में किराना स्टोर में समान सहित नगदी चोरी का मामला सामने आया है,वही पुलिस कि रात्रिगश्त पर सवाल उठने लगा है।दरअसल मिली जानकारी के अनुसार बिर्रा थाना क्षेत्र के घिवरा में मयंक साहू प्रोविजन एवं जनरल स्टोर में चोरों ने बीती ताला तोड़कर अंदर रखे राशन समान सहित नगदी कि चोरी कि,वही पुलिस जांच में जुटी है।

गौरतलब हो कि बिर्रा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी कि घटना सामने आ रही है,लेकिन बिर्रा पुलिस के हाथ खाली है चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं हुई है,इससे पूर्व होली कि रात ग्राम पंचायत भवन किकिरदा में चोरी का वरदात सामने आया था वही अब मयंक साहू प्रोविजन एवं जनरल स्टोर में चोरों ने बीती ताला तोड़कर अंदर रखे राशन समान सहित नगदी कि चोरी कि हैं,वहीं पुरे मामले कि शिकायत बिर्रा पुलिस से कि गई है,पुलिस चोरों कि तलाश में जुट गई है।