जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- बिर्रा थाना क्षेत्र के डभराखुर्द में हुए युवक कि हत्या में अब नया मोड़ सामने आया है,चर्चा कि वजह आज गाँव के ही युवती का फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया जा रहा है,अब सवाल यह उठ रहा हैं कि कही प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या तो नहीं कि गई है?

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार बिर्रा थाना क्षेत्र के डभराखुर्द निवासी युवती करिश्मा पटेल उम्र 19 कल रात को घर वालो को बाथरूम से आने कि बात कहकर निकली, जब बहुत देर होने के बाद भी वापस नहीं आई तब परिजन ढुंढने लगे,तब परिजनों को पेड़ में रस्सी से फांसी लगाई युवती दिखी,जिसकी सुचना बिर्रा पुलिस को दी गई,वही अब डभराखुर्द में युवक की हुई हत्या से इसे जोड़कर देखा जा रहा है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक चित्रांशु पटेल कि हत्या करने वाले आरोपी में दरशराम पटेल भी शामिल है जो फांसी लगाकर जान देने वाली करिश्मा पटेल का चाचा है,जिससे प्रेम-प्रसंग के वजह से युवक कि हत्या करने कि अंदेशा जताई जा रही है।

ग़ौरतलब हो कि होली के दिन बिर्रा थाना क्षेत्र के डभराखुर्द निवासी चित्रांशु पटेल को 6 लोगों ने मिलकर जान से मारने कि नियत से मारपीट कर दी जिसका ईलाज जिला अस्पताल जांजगीर में चल रहा था जहां हालत में सुधार नही होने पर रायपुर रेफर किया गया था,जहां निजी हास्पिटल में ईलाज के दौरान युवक कि मौत हो गई,जिसका दाह-संस्कार कल किया गया।

वही कल रात ही डभराखुर्द कि करिश्मा पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,अब इसे युवक की हत्या से जोड़ जा रहा है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दरशराम पटेल युवती का चाचा है जो युवक चित्रांशु पटेल कि हत्या में शामिल हैं,अब पुरे मामले की प्रेम-प्रसंग के एंगल से भी जांच होनी चाहिए,कहीं प्रेम-प्रसंग के वजह से युवक कि हत्या तो नहीं हुई? बहरहाल अब आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद ही चीजें स्पष्ट होगी कि किन कारणों से युवक कि हत्या कि गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back