जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- होली के दिन दोपहर में 6 लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने कि नियत से मारपीट कर दी जिसका ईलाज जांजगीर के हास्पिटल में चल रहा था जहां हालत में सुधार नही होने पर रायपुर रेफर किया गया था जहां ईलाज के दौरान युवक कि मौत हो गई है,वही आरोपियों कि अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिससे बिर्रा पुलिस कि कार्यवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार बिर्रा थाना क्षेत्र के डभराखुर्द निवासी चित्रांशू पटेल अपने दोस्त अंकूर वैष्णव के साथ होली के दिन दोपहर 3.00 बजे डोमाडीह (बिर्रा) से अपने घर आ रहे थे,तभी गांव के ही राज केवट, भुनेश्वर पटेल, मोहन पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, दरस राम पटेल, दया राम पटेल रास्ते में मिले और रुकवाने लगे साथ ही पुरानी रंजिश को लेकर वाद-विवाद,गाली-गलौज करने लगे,जब गाली-गलौज से मना किया तब राज केवट अपने साथी भुनेश्वर पटेल, मोहन पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, दरस राम पटेल, दया राम पटेल के साथ मिलकर जान से मारने कि नियत से बांस डंडे से मारपीट करने लगे,वहीं अंकूर वैष्णव किसी तरह बचकर चित्रांशु पटेल के घर मे बताने आया तब परिजन घटनास्थल पहुंचे जहां युवक लहूलुहान था वही सभी आरोपी मौके से फरार थे,परिजनों द्वारा युवक को लेकर जांजगीर हास्पिटल गये जहां उसकी स्थिति नाजुक थी जिसे रायपुर रेफर किया गया था जहां रायपुर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है। वही परिजनों का रो रोकर बुराहाल है।

आरोपीयों कि नहीं हुई है गिरफ्तारी,पुलिस कि कार्यवाही पर उठने लगे सवाल

वही बिर्रा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े होने लगे हैं,4 दिन पहले हुए जानलेवा हमले कि घटना पर अभी तक आरोपियों कि गिरफ्तारी नहीं हुई है,वही आज ईलाज के दौरान युवक कि मौत भी हो गई है लेकिन आरोपी बिर्रा पुलिस के चंगुल से दूर है कहीं न कहीं आरोपियों को बिर्रा पुलिस का सह प्राप्त है जिससे उनके हौसले बुलंद है,परिजनों ने सभी 6 आरोपियों कि गिरफ्तारी सहित मामले को अब तक दबाने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कि मांग कि है।

आरोपी कि पतासाजी कि जा रही है,जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा

कृष्णपाल सिंह(थाना प्रभारी बिर्रा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back