
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने अपने कार्यकाल की शुरुआत धूमधाम से की है। उन्होंने अपने कार्यालय में हवन पूजन और गौ मूत्र से शुद्धिकरण कराया, और वास्तु के हिसाब से टेबल-कुर्सियों की दिशा बदल दी गई। पंडित युवराज पांडेय ने उन्हें नए चेयर में बिठाया और तिलक और सर में पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।

इसी के साथ, जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल के प्रथम सप्ताह को दिव्यांग जन के लिए समर्पित किया है। उन्होंने सहायक अधिकारी नागेश से चर्चा कर सप्ताहिक कार्यक्रम तय किया है, जिसमें दिव्यांग जनों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम किया जाएगा।नए जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि ट्रॉय सायकल, मोटर ट्रॉय सायकल को इसी सप्ताह पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, पेंशन, लोन स्वरोजगार जैसे योजनाओं से उन्हें जोड़ने के लिए हर आवश्यक कदम इसी सप्ताह में लेने के निर्देश दिए गए हैं।
