सक्ती @hemant-jaiswal :- महानदी के तट पर स्थित जैजैपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत परसदा में लोकतांत्रिक जागरूकता और ग्रामीण एकता की मिसाल पेश करते हुए सरपंच और सभी 17 वार्ड के पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।विकास और शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीणों ने आपसी सहमति से निर्विरोध निर्वाचन को अपनाया, जिससे चुनावी खर्च और आपसी मतभेद से बचा जा सके।ग्राम पंचायत सरपंच के सरपंच पद के लिए उर्वशी खेम साहू को सर्वसम्मति से निर्विरोध सरपंच चुना गया।
उर्वशी खेमलाल साहू ने आश्वासन दिया कि ग्राम विकास के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाली राशि को स्मार्ट ग्राम योजना के तहत स्वच्छता शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर खर्च किया जाएगा ग्राम पंचायत के सभी 17 वार्डों में पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए, जिसमें वार्ड क्रमांक 1-उर्मिला प्रेम आदित्य 2- शिवरतन केवट 3- भोलाशंकर केवट 4 – पूर्णिमा विजय आदित्य 5- कौसल साहू 6- चंदाबाई सीताराम साहू 7- साबिता बाई आनंद आदित्य 8- मिथुन आदित्य 9- धनीराम साहू 10- तेरस बाई रामगोपाल आदित्य 11- घसनिन केदार साहू 12- रामबाई खोलबहरा केवट 13- विनोद पटेल 14- दुलार चौहान 15- हीराबाई रमेश कुर्रे 16- ओमप्रकाश बर्मन 17- सित बाई बाबूलाल बर्मन निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्राम में खुशी का माहौल देखने को मिला ग्रामीणों का मानना है कि यह कदम पंचायत में पारदर्शिता और समरसता को बढ़ावा देगा, जिससे गांव का तेजी से विकास होगा।ग्राम पंचायत परसदा का यह प्रयास अन्य पंचायत के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बन सकता है, जहां विकास और सहयोग को प्राथमिकता देते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सहज और सौहार्ट पूर्ण बनाया जा सके।