उगता हुआ सूरज चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित

क्षेत्र में मिल रहा अपार जन समर्थन, कहा- गांवों के विकास को गति देने और आमजन के भलाई के लिए करेंगे हर स्तर पर प्रयास

आड़ेकेरा। सक्ती जिले से ओड़ेकेरा क्षेत्र क्रमांक 09 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी निर्मल सिन्हा को जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इस दौरान लोगों ने सिर्फ उनसे मुलाकात कर रहे हैं, बल्कि अपनी समस्याओं को भी साझा कर रहे हैं उगता हुआ सूरज की तरह अपने विकाश का आशा निर्मल सिन्हा जी से कर रहे हैं। निर्मल सिन्हा लगातार गांव- गांव और मोहल्लों में घूमकर जनता से संवाद कर रहे हैं। वे लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिला रहे हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और गांवों के बुनियादी विकास को तज्जवो दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से जीत के बाद वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। जनता भी राजकुमार भारद्वाज को अपने सुख- दुख का साथी मानते हुए उन्हें समर्थन दे रही है। लोग उन्हें क्षेत्र के विकास और बदलाव के लिए एक उपयुक्त नेता के रूप में देख रहे हैं। क्षेत्र क्रमांक- 09 के अंतर्गत आने वाले ग्रामो- ओड़ेकेरा, जर्वे, गाडमोर, जुनवानी, हैनाचाकर, बहेराडीह, परसाडीह, छिराडीह, कुटराबोड , सेंदरी, बरदुली, तुमीडीह, हरदीडीह, बोईरडीह, रिंवाडीहा, खैरझिटी, अमाकोनी, बातमाहुल, मल्दा, हरेठीकला, हरेठीखुर्द , घोडड़ीपा कैथा, जमडी, चोरभट्ठी, अरसिया, मुक्ता, अमलीडीह, पथर्रानार के उनके कार्यकर्ता भी पूरे जोश के साथ निर्मल सिन्हा के समर्थन में जुटे हुए हैं। निर्मल सिन्हा का कहना है कि वे सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए इस मैदान में आए हैं। उनका लक्ष्य क्षेत्र को विकास के नए आयाम तक ले जाना है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इस चुनाव में उन्हें आशीर्वाद देकर अपने क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की नींव रखने में सहयोगी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back