जांजगीर-चांपा @हेमंत जायसवाल :-बिर्रा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता कमलेश कश्यप के प्रयास से विधायक निधि ग्राम पंचायत बसंतपुर में बोर खनन किया गया जिससे ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।दरअसल मिली जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस नेता कमलेश कश्यप को ग्राम पंचायत बसंतपुर में पानी कि समस्या होने कि जैसे ही जानकारी मिली तब उन्होंने जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को अवगत कराकर बोर खनन कराने के लिए निवेदन किया।तब युवा नेता कमलेश कश्यप के निवेदन से विधायक बालेश्वर साहू ने तत्काल बोर खनन कि स्वीकृति दे दी। वहीं आज ग्राम पंचायत बसंतपुर पहुंच युवा कांग्रेस नेता कमलेश कश्यप ने पुजा-अर्चना करके बोर खनन प्रारंभ कराया,वहीं गांव में अब पानी कि किल्लत दूर हो जायेगी,ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया है। वहीं युवा कांग्रेस नेता कमलेश कश्यप ने कहा कि ग्राम पंचायत बसंतपुर में पानी की समस्या का कि जानकारी मुझे मिली तो मैने विधायक बालेश्वर साहू को बोर खनन कराने निवेदन किया तब उनके द्वारा तत्काल इसकी स्वीकृति दे दी आज गांव में बोर खनन हो गया गांव में अब पानी कि समस्या दुर हो गई है ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।