धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे उपपंजीयक,बोले किसान सुविधा का ध्यान जरूरी तौर पर रखें
जांजगीर-चांपा :- उपपंजीयक सहकारिता मंजू पाण्डेय ने बम्हनीडीह विकासखंड के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों में खरीदे गये धान का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने समितियों को निर्देशित किया कि साफ-सुथरे धान की खरीदी करें। किसानों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाये। उपपंजीयक सहकारिता मंजू पाण्डेय ने धान उपार्जन केन्द्र करनौद,पोडीशंकर,लखाली सहित विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया
