शिविर स्थल पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जनहितकारी योजनाओं की बारी-बारी से दी गई जानकारी

जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 630 आवेदन हुए प्राप्त, मौके पर ही 272 आवेदनों का किया गया निराकरण

सभी विभागीय अधिकारी प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण पर करें फोकस-कलेक्टर

सक्तीमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जैजैपुर विकासखंड के हसौद में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर की गई। विकासखंड जैजैपुर अंतर्गत हसौद में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 630 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे 272 आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण किया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण पर फोकस करने के निर्देश दिए। शिविर स्थल पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जनहितकारी योजनाओं की बारी-बारी से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, जिससे आमजन लाभान्वित हुए।
शिविर स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि विभाग द्वारा हितग्राहियों को इलेक्ट्रिक पंप वितरण, उद्यान विभाग द्वारा पौधों का वितरण, मछली विभाग द्वारा पट्टा वितरण और शिक्षा विभाग द्वारा सरस्वती सायकल योजना के तहत साइकिल वितरण भी किया गया। आज हसौद में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।
जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में जैजैपुर विधायक श्री बालेश्वर साहू ने जिले के विकास के लिए विभिन्न आवश्यक कार्यों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। इसी प्रकार कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री निर्मल सिन्हा ने कहा की जन समस्या निवारण शिविर मिल के पत्थर की तरह है। जहां आमजन अपनी समस्याओं को रखकर त्वरित निराकरण पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सक्ती जिले के कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो बहुत ही ऊर्जावान कलेक्टर है। वे किसी भी विषय पर ज्यादा बोलने के बजाय काम करने पर विश्वास रखते हैं। श्री निर्मल सिन्हा ने जिला स्तरीय शिविर में विभिन्न विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के आने पर धन्यवाद दिया। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने शिविर में आमजनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज हसौद में तुहर प्रशासन तुहर द्वार के तहत जनसामान्य की समस्याओं के समाधान तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी देने तथा योजनाओं से लाभान्वित करने स्टॉल भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में आमजनता ज्यादा से ज्यादा पहुँचकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ उठाए, जितने ज्यादा से ज्यादा लोग इन शिविरों में भाग लेंगे उतना ही शिविर आयोजन का उद्देश्य पूरा होगा। कलेक्टर ने जमीनी स्तर पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का क्रियान्वयन करने वाले सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को जनसामान्य के लिए लगाए जा रहे शिविर में शासन की योजनाओं से आमजनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो, इसके लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में एसडीएम सक्ती श्री अरूण सोम ने आभार व्यक्त किया।
शिविर में विभिन्न जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को मिल रहे लाभ के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में आज विद्युत विभाग, पुलिस विभाग , राजस्व विभाग ,आयुर्वेद विभाग, स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग , समाज कल्याण विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ,एकीकृत बाल विकास परियोजना जैजैपुर, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, रेशम विभाग , श्रम विभाग
,आदिवासी विकास विभाग ,पशुधन विकास विभाग, आबकारी विभाग, मछली पालन विभाग , कृषि विकास एवम किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, सहकारिता विभाग सहित विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और विभागीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत परियोजना निदेशक श्री बी पी भारद्वाज, एसडीएम सक्ती श्री अरुण सोम, तहसीलदार श्री भीष्म पटेल, श्री कृष्ण कांत चंद्रा एवं अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्वसहायता समूह की महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरुष सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back