छत्तीसगढ़ राज्य का गठन साल 2000 में हुआ था. छत्तीसगढ़ का नाम छत्तीसगढ़ कैसे पड़ा इसके पीछे कई तरह के मत हैं. यहां जानें छत्तीसगढ़ का नाम कैसे पड़ा?
हालांकि छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ क्यों कहा जाता है इसके पीछे कई मत हैं. हिंदी में छत्तीस यानी 36 और गढ़ अर्थात किला या फोर्ट होता है. इस कारण राज्य का नाम छत्तीसगढ़ पड़ा. प्राचीन काल में इसे दक्षिण कौसल कहा जाता था. छत्तीसगढ़ का नाम मराठा काल में काफी लोकप्रिय हुआ था और पहली बार 1795 में अंग्रेजों के एक आधिकारिक दस्तावेज में छत्तीसगढ़ शब्द का इस्तेमाल किया गया था. कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ देवी मंदिर के 36 स्तंभों से इसका नाम छत्तीसगढ़ पड़ा है.