रिपोर्टर–देवेंद्र रात्रै
मालखरौदा –
क्या नियमों का हवाला देकर कोई बड़ा घोटाला कर सकते है प्रभारी …?
पोता धान खरीदी केंद्र के धान बोरियों के नीचे किसी प्रकार के भूसा बोरी नहीं रखा जा रहा है
आपको बता दें कि कई जगह से यह खबर आ रही है की करोड़ों के धान को चूहा खा जाने का हवाला देकर बड़ा घोटाला किया जा रहा है….?
धान खरीदी केंद्र पोता में सरकारी नियमों को दिखाया जा रहा है ठेंगा……
नियमों के अनुसार नई बोरी का वजन 300 ग्राम और जूट बोरी का वजन 600 ग्राम निर्धारित है, लेकिन किसानों से इससे ज्यादा अतिरिक्त धान लिया जा रहा है
धान बोरियो के स्टॉक लगाने में शासकीय नियमों को दिखाया जा रहा ठेंगा…..
धान के स्टॉक में नीचे भूसा से भरे बोरियां लगाना जरूरी है ताकि बिन मौसम बारिश या अन्य विभिन्न कारणों से मंडी में पड़े धान की बोरियो को किसी भी प्रकार से नुकसान न हो
मंडी प्रभारी पोता के द्वारा इस तरह बिल्कुल कदम नहीं उठाया जा रहा है बल्कि उल्टा शासन के नियम को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं
