
गरियाबंद नवागत पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर ने संभाला गरियाबंद जिले का कमान
गरियाबंद भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी श्री वेदव्रत सिरमौर ने आज विधिवत रूप से गरियाबंद जिले के नए पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिसिंग और प्रशासनिक कसावट लाने के लिए अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं।
अधिकारियों से परिचय और कार्य समीक्षा
पदभार ग्रहण करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री सिरमौर ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों (Gazetted Officers) से औपचारिक परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के वर्तमान प्रभार और उनके क्षेत्रों की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
कार्यालयीन स्टाफ की बैठक और कड़े निर्देश एसपी कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों और स्टाफ की मीटिंग लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन में अनुशासन और समयबद्धता सर्वोपरि है। उन्होंने मीटिंग में निम्नलिखित निर्देश दिए: सभी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें।
वरिष्ठ कार्यालयों को भेजे जाने वाले प्रतिवेदन (Reports) और महत्वपूर्ण जानकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से भेजा जाए। कार्यालयीन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री वेदव्रत सिरमौर के पदभार ग्रहण करने से जिले में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।
