डोलकुमार निषाद | सक्ति
डभरा – सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हीरापुर (चंद्रपुर) का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 13 दिसंबर 2025 को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधानसभा के विधायक रामकुमार यादव रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष स्वर्णकार (असिस्टेंट इंजीनियर, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ़) तथा दिनेश डनसेना उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालन समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि रामकुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वोदय पब्लिक स्कूल क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार का महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरा है और ग्रामीण अंचल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। विशिष्ट अतिथि मनीष स्वर्णकार ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि यहां छात्रों को वह सुविधाएं मिल रही हैं, जो सामान्यतः बड़े शहरों में उपलब्ध होती हैं।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकृष्ण पंडा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वार्षिकोत्सव जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम के दौरान सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही NEET, JEE, NIT, IISER, CA फाउंडेशन और CA इंटर जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को भी सम्मान दिया गया। सत्र 2023-24 और 2024-25 के कुल 29 विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों के साथ मंच पर सम्मानित किया गया।

सीबीएसई बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सत्र 2023-24 में अदिति अग्रवाल (कक्षा 10) और नंदिनी मिश्रा (कक्षा 12), तथा सत्र 2024-25 में मधुलिका पटेल (कक्षा 10) और घुघरू प्रधान (कक्षा 12) को विद्यालय प्रबंधन की ओर से 5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

कार्यक्रम में चंद्रपुर क्षेत्र के स्थानीय मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने विद्यालय की गतिविधियों को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने में अहम भूमिका निभाई है।
सम्मान समारोह के बाद विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ी, संबलपुरी, ओडिसी, गुजराती, मराठी और राजस्थानी संस्कृति पर आधारित नृत्य, भक्ति, देशभक्ति और खेल विषयक प्रस्तुतियां शामिल रहीं। आकर्षक परिधानों और थीम आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से भी किया गया। विशेष बात यह रही कि मंच संचालन भी विद्यार्थियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्य सुरेश यादव ने आभार प्रदर्शन किया और वार्षिकोत्सव के समापन की घोषणा की।
