
गरियाबंद,- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छत्तीसगढ़ द्वारा पंडरा माली समाज के तीन प्रमुख और सक्रिय सदस्यों को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दिए जाने से जिले भर के समाज और पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और हर्ष का माहौल व्याप्त है। पार्टी नेतृत्व ने जमीनी स्तर पर काम करने वाले इन वरिष्ठ नेताओं की निष्ठा और जनाधार को देखते हुए उन्हें प्रांतीय और जिला स्तर पर महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया है।
ये नियुक्तियां आगामी राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं, खासकर गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में, जहाँ यह समाज एक बड़ा वोट बैंक है।
बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में माली समाज के मुखिया (मुखिया) के रूप में जाने जाने वाले और एक बड़ा वोट बैंक प्रभावित करने वाले नीलकंठ बीसी को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य (State Executive Member) के पद पर नियुक्त किया गया है। वे पूर्व में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) जिला अध्यक्ष का दायित्व संभाल चुके हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक रहे शोभाचंद्र पात्र को देवभोग का लोकप्रिय नेता कहा जाता है एवम माली समाज के गद्दावर नेता कहा जाता है एवम सोभाचंद्र पात्र की धर्मपत्नी जनपद पंचायत सदस्य एवम जिला सदस्य रह चुके है इसी कारण (OBC) का जिला अध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।

पूर्व संसद प्रतिनिधि (MP Representative) रह चुके चमार सिंह पात्र को भी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
पंडरा माली समाज के इन तीनों सदस्यों को एक साथ महत्वपूर्ण पदों पर आसीन करने के फैसले को भाजपा की सामाजिक समरसता की नीति और ओबीसी वर्ग को साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। इन नियुक्तियों से पार्टी का जनाधार क्षेत्र में और अधिक मजबूत होने की उम्मीद है। इन नियुक्तियों की घोषणा के बाद से ही पंडरा माली समाज के प्रतिनिधियों, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं
