जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- बिर्रा में कपड़ा दुकान में चोरी के दौरान चोरों ने अपने पुराने कपड़े छोड़ दुकान में रखे नया स्वेटर,जैकेट पहनकर फरार हो गये।दरअसल बिर्रा के व्यस्त पोर्श इलाका माने जाने वाले बस स्टैंड चौक में एक ही रात में चार जगह चोरी से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गया है,चोरों ने चार जगह पर छियालीस हजार दो सौ रुपए चोरी कर लिए हैं तथा चोरी करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस से मांग किया है।

नगर के सबसे व्यस्ततम मार्ग बसस्टैण्ड में हर रोज की तरह श्री राधे कलेक्शन की दुकान विगत दो वर्षों से संचालित हो रहा था , हर रोज की तरह रात को करीब आठ बजे दुकान को बढ़ाकर अपने घर भाटापारा चला गया और खाना खाने के बाद अपने घर में सो गया। इनके दुकान के पीछे छत पर टीन को काटकर चोर ने अंदर में दाखिल किया और सबसे पहले आराम से स्वेटर को बदलकर साथ में चोर ने स्वेटर भी पार किया और चोर अपने पुराने शर्ट पेट को बदलकर नया कपड़ा पहनकर चला गया तथा काउंटर में चार हजार रू भी नगद को पार कर दिया है,इसी तरह से इसके बगल पांडेय डेलीनीड्स एवं कोल्ड्रिंक्स सेंटर जो विगत कई वर्षों से संचालित हो रहा है तथा दुकानदार ने अपने दराज में 30.000 (तीस हजार राशि) अपने साहूकार को भुगतना करने के लिए रखा था ठंड के कारण साहूकार को रात आठ बजे के बाद भी साहूकार नहीं आने पर अपने दराज में राजू पांडेय ने दराज में नगद राशि को रखकर अपने दुकान को बंद करके अपने घर चला गया और वहां अपने पिता ब्रम्हा पांडेय को साहूकार नहीं आने पर दराज में तीस हजार रुपए रखकर दूकान को बंद करके आने की बात कही और खाना खाने के बाद अपने रूम में सोने के लिए चला गया। वहीं इनके दुकान के पीछे हिस्सा के छत पर टीन को काटकर दुकान में प्रवेश किया और दराज में रखी रकम को पार कर दिया।

इसी तरह से तीसरी घटना इसके बगल में छाया डेलीनीड्स दुकान के संचालक यशवंत साहू भी हर रोज की तरह अपने दुकान को बंद करके अपने घर चला‌‌ गया और सुबह आठ बजे जब दुकान को खोलने के लिए आया तो दुकान का शटर देखने के बाद अपने दुकान की दराज में रखा पांच हजार रुपए भी गायब हो गया और इनके होश भी उड़ गया। आसपास के दुकानदार को बताया कि मेरे दुकान में चोरी हो गया और दराज से पांच हजार रुपए गायब हैं।

चौथी घटना में इसी तरह से किराना स्टोर के संचालक मणीलाल कश्यप अपने बसस्टैण्ड की दुकान में किराना स्टोर को रात्रि में आठ बजे बंद करके अपने बंसतपुर रोड में अपने घर चला गया और घर के सामने माजदा वाहन में पुराने बैटरी को बदलकर नया बैटरी लगाया था अपने वाहन का बैटरी बदलने के बाद खाने के लिए चला गया और खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चला गया तथा सुबह नहाने के बाद नाश्ता करके बिलासपुर सामान खरीदने जाने के लिए अपने वाहन चालक को बोला तथा वाहन चालक ने गाड़ी को चालू किया तो पता चला कि वाहन में लगा बैटरी को चोर ने पार कर दिया पुराने बैटरी 1500 रू नया बैटरी 5700रू इस तरह से इमरान बैटरी 7200रु की चोरी हुई है एक ही रात में चार जगहों पर चोरी से सभी लोगों में दहशत व्याप्त है तथा जिन जिन जगहों पर चोरी हुई है वह मार्ग मुख्य मार्ग और बसस्टैण्ड में होने के कारण सबसे व्यस्ततम मार्ग होने के कारण चौबीस घंटे लोगों का आवाजाही लगा रहता है तथा इस बार ने चोर ने पुलिस के नाक पर दम रख दिया है और चोर ने बहुत ही आसानी के साथ नगदी व सामान को चोरी कर ले गया जिससे पुलिस के नाक में दम कर दिया है, इसी तरह से यह पहला मामला है कि एक ही रात में चार जगहों पर सिलसिलेवार चोरी की घटनाएं को चोर ने अंजाम दिया है। चार जगह से चोर ने छियालीस हजार दो सौ रुपए पार कर दिया। चोर इतने शातिर कि अपने पुराने कपड़े उतारकर नया स्वेटर जैकेट पहनकर चोरी को अंजाम दिया है चोर ने चोरी को अंजाम देने से पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिए तथा लोगों में पुलिस को लेकर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं पुलिस भी इसे चुनौती मान रहे हैं तथा फिलहाल एक ही रात में चार जगह पर चोरी से पुलिस की नींद उठा दी है और सवाल यह उठता है कि पुलिस कब तक चोरी की मामले का पर्दाफाश कर सकता है।

पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाले

बिर्रा बसस्टैण्ड में एक ही रात में चार जगह पर सिलसिलेवार ढंग से चोर चोरी करने में कामयाब हो गया और पुलिस भी चोर का पतासाजी करने में सभी कैमरा को खंगाला जा रहा है।

पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े

बसस्टैण्ड में एक ही रात में चार जगह सिलसिले वार चोरी ने सभी की नींद उड़ा दी है और पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिया है जब पुलिस गश्त पर निकले के बावजूद भी चोरी होने पर कहीं न कहीं पुलिस की गस्ती पर सवालिया निशान लग गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back