जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal – बम्हनीडीह विकासखण्ड अंर्तगत ग्राम पंचायत बिर्रा में 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली महतारी सदन का भूमिपूजन जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पिलीबाई साहू सरपंच बिर्रा ने की। वहीं गगन जयपुरिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष, श्रीमती मोहन कुमारी साहू जिला सदस्य एवं सभापति,मनीषा चौहान अध्यक्ष जनपद पंचायत बम्हनीडीह,प्रतिनिधि गोकुल जायसवाल, दुष्यंत सिंह राज, गीता प्रसाद तिवारी, बावाराम जायसवाल, रितेश रमण सिंह जनपद सदस्य, विमला गोपाल कश्यप,सचिव रोहित पटेल, अविनाश चौहान तहसीलदार,भास्कर राठौर एसडीओ,मनोज दुबे, समीर पांडेय,इंजिनियर लोकेश भारद्वाज की उपस्थिति में आचार्य पं शुभम पांडेय व भूपेंद्र पांडेय द्वारा पूजा अर्चना कर किया,सरस्वती किर्तन मंडली बिर्रा द्वारा बाजार चौक से आतिशबाजी और किर्तन भजन करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत, राजकीय गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक बालेश्वर साहू ने महतारी सदन को विकास के संकल्प के साथ नारी सम्मान के हित में हमारी माताओं बहनों के सशक्तिकरण सहयोग और महिला सम्मान का प्रतीक बताया । उन्होंने कहा कि महतारी सदन गुणवत्ता युक्त समय सीमा पर बने ऐसा प्रयास होनी चाहिए।

वही जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने कहा कि ग्राम पंचायत बिर्रा व जनपद सदस्य की मांग के अनुरूप महिलाओं के किसी भी तरह के कार्यक्रम के हीत में महतारी सदन मील का पत्थर साबित होगा।नारी शक्ति को समर्पित भावना को साकार करते हुए ।

जिला सदस्य एवं सभापति मोहन कुमारी साहू ने कहा कि सरकार भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही है महतारी सदन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रितेश रमण सिंह छोटू बाबा ने कहा कि ग्राम पंचायत बिर्रा टीम एकजूटता की भावना से काम कर रही है अतः सभी को मिलकर सहयोग बनाए रखें ताकि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोई समस्या न आए।

कार्यक्रम का संचालन मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी ने और आभार एसडीओ भास्कर राठौर ने किया।इस अवसर पर मनोज कुमार तिवारी श्रवण कुमार कश्यप नारायण कश्यप आनंद कर्ष लखनलाल देवांगन मणीलाल कश्यप सौखीलाल पटेल नरेंद्र यादव अभिराम कश्यप ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा उमाशंकर चंद्रा शत्रुघन निषाद गोपाल कश्यप राहूल कश्यप छोटेलाल केंवट एकांश पटेल धनसाय कश्यप कमल कटकवार राधे केशरवानी परमेश्वरी देवांगन फिरतीन बाई सिंधू पटेल प्रमिला देवी मोना यादव आशा साहू रमेश कुमार साहू बजरंग साहू श्यामलाल सुरेश कुमार राघवेन्द्र पांडेय कृष्णा साहू महिला रिपोर्टर सरिता मैम सहित बड़ी संख्या में महिला पंच उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back