जांजगीर-चांपा :- बिर्रा थाना क्षेत्र के गतवा मे स्कूल के बगल मे थाना क्षेत्र के गतवा में अवैध शराब के कारोबार का जाल तेजी से फैल रहा है। गली-मोहल्लों में कच्ची महुआ और देशी शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। इस पर समय-समय पर पुलिस और विभागीय कार्यवाही जरूर होती है, लेकिन इन कार्यवाही का प्रभाव सीमित नजर आता है।

बिर्रा थाना क्षेत्र के गतवा में अवैध शराब कि खुलेआम बिक्री हो रही है,य जगह-जगह कच्ची शराब कि खुलेआम बिक्री हो रही है। अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने व बेचने वालों को बिर्रा पुलिस ने खुला छुट दे रखा है,अब आम लोगों को अवैध शराब-बिक्री करने वालों पर बिर्रा पुलिस कि कार्यवाही पर भरोसा ही कम होता जा रहा है,क्यूंकि अवैध शराब बिक्री करने वालें खुलेआम पुलिस का सरंक्षण होने का दावा भी करते है।

ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया है कि लगातार अवैध कच्ची महुआ शराब कि बिक्री खुलेआम कि जा रही है,इसकी जानकारी बिर्रा पुलिस, आबकारी विभाग को देने के बाद भी कार्यवाही नहीं कि जा रही है। गाओं और ढाबाओ मे काफी लंबे समय से अवैध देसी और इंग्लिश शराब बिक्री हो रही है, है,नशे के हालत में हुडदंग करते हैं जिससे शाम होते हुए गाँव के महिला बच्चों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है। वही अभी सिलादेही मे मेला हुवा है और सबसे ज्यादा झगड़ा का कारण दारू है और गोमदा से ही दारू की सप्लाई होती है

बिर्रा पुलिस पर लगा संरक्षण का आरोप

वहीं महिलाओं ने गांव में अवैध शराब-बिक्री करने वालों पर बिर्रा पुलिस का संरक्षण प्राप्त होने कि बात कहीं है वही अवैध शराब-बिक्री करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि खुलेआम धमकी देते हुए पुलिस और आबकारी विभाग को अपने जेब में रखने कि बात करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back