जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- करनौद में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ कलश यात्रा के साथ भक्तिमय वातावरण में किया गया। कलश यात्रा में क्षेत्र की महिलाओं, नवयुवतियों एवं श्रीराम भक्तों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

करनौद में सरपंच श्रीमति रेवती-शैलेन्द्र डडसेना निवास भव्य श्रीराम कथा का आयोजन 6 नंवबर से 14 नंवबर तक किया जा रहा है। गुरुवार को कलश यात्रा व शोभायात्रा के साथ रामायण ग्रंथ का गांव में भ्रमण किया गया,जिसमें महिलाओं व रामभक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया। यह कलश को यात्रा कीर्तन डीजे करमा के साथ श्रीं राम नाम के गुंजन करते करते यज्ञ स्थल से निकल कर ग्राम भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर , संतोषी मंदिर, समलाई मंदिर पंचमुखी से होते हुए जलतारे मोहल्ला से ठाकुरदेव मंदिर से बंधवा तालाब पहुंची जहां से जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल में पहुंच कर विश्राम किया गया।

वहीं कथावाचक पं. अजय उपाध्याय ने भगवान राम की महिमा सुनाते हुए कहा कि भगवान राम राज्य में प्रजा को हर बात का सुख था, लेकिन भगवान राम को भी संसार में कठिन परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ा।ऐसा ही मानव जीवन है, यदि संसार के सुख पाने की लालसा रखोगे तो संसार का सुख तो मिल जाएगा पर तुम उस सुख से खुश नहीं हो पाओगे, बल्कि तुम्हारे सामने उससे आगे के सुख की चेष्टा जागृत हो जाएगी, इसलिए जो है उसमे खुश रहने की कोशिश करो तो संसार रूपी यह भवसागर बिना चिंता के ही पार हो जाएगा। कथा के अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back