सक्ती :- बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा में अवैध शराब के कारोबार का जाल तेजी से फैल रहा है। गली-मोहल्लों में कच्ची महुआ और देशी शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। इस पर समय-समय पर पुलिस और विभागीय कार्यवाही जरूर होती है, लेकिन इन कार्यवाही का प्रभाव सीमित नजर आता है।बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा में अवैध शराब कि खुलेआम बिक्री हो रही है,यहां पान कि गुमटी कि तरह जगह-जगह कच्ची शराब कि खुलेआम बिक्री हो रही है। अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने व बेचने वालों को पुलिस ने खुला छुट दे रखा है,अब आम लोगों को अवैध शराब-बिक्री करने वालों पर बिर्रा पुलिस कि कार्यवाही पर भरोसा ही कम होता जा रहा है,क्यूंकि अवैध शराब बिक्री करने वालें खुलेआम पुलिस का सरंक्षण होने का दावा भी करते हैं।

वहीं अवैध शराब-बिक्री कि शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर,एसपी को ज्ञापन सौंपा हैं ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया है कि लगातार अवैध कच्ची महुआ शराब कि बिक्री खुलेआम कि जा रही है,इसकी जानकारी बिर्रा पुलिस, आबकारी विभाग को देने के बाद भी कार्यवाही नहीं कि जा रही है। गांव के बीच बस्ती में काफी लंबे समय से अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री हो रही है,शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा हो जाता है,नशे के हालत में हुडदंग करते हैं जिससे शाम होते हुए गाँव के महिला बच्चों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है।

बिर्रा पुलिस,आबकारी विभाग पर लगा संरक्षण का आरोप
वहीं महिलाओं ने गांव में अवैध शराब-बिक्री करने वालों पर बिर्रा पुलिस, आबकारी विभाग का संरक्षण प्राप्त होने कि बात कहीं है,वही अवैध शराब-बिक्री करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि खुलेआम धमकी देते हुए पुलिस और आबकारी विभाग को अपने जेब में रखने कि बात करते हैं।अब देखना होगा कि पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कब तक कार्यवाही करती है।
