
*ब्रेकिंग न्यूज गरियाबंद
*गरियाबंद*। ग्राम धवलपुर में नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष श्री रिखी राम यादव के आतिथ्य में गोवर्धन पूजा एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे, जिन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर गोवर्धन पर्वत की कथा का स्मरण किया।इस अवसर पर अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में *नगर पालिका अध्यक्ष श्री रिखी राम यादव ने कहा* कि —> “जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने विशाल गोवर्धन पर्वत को उठाकर बृजवासियों की रक्षा की थी, उसी प्रकार आज हमें गौमाता और पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्प लेना चाहिए। आने वाले संकटों से हमें केवल गौमाता और प्रकृति ही बचा सकती है।”उन्होंने आगे कहा कि आज का सबसे बड़ा धर्म प्रकृति और जल, जंगल, जमीन की रक्षा है।हमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध, जंगलों की अंधाधुंध कटाई पर रोक और हरियाली बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे।अगर हमने अभी नहीं संभाला तो आने वाला समय भयंकर जल संकट और प्रदूषण की स्थिति ला सकता है, जिससे कोई भी सरकार अकेले नहीं निपट सकती।*अध्यक्ष यादव ने कहा*—> “यदि हम सब मिलकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ लड़ाई लड़ें और गौमाता की सेवा करें, तो हम अपने आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध भविष्य दे सकते हैं।”कार्यक्रम में पारंपरिक गीत-संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।ग्रामीणों ने दीप प्रज्वलन कर गोवर्धन पूजा का संदेश ‘प्रकृति ही परम पूज्य है’ को साकार किया।

