सक्ती @hemant-jaiswal :- सक्ति जिले के हसौद सबस्टेशन में बिजली विभाग कि बड़ी लापरवाही सामने आई, ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस के दौरान अचानक लाईट चालू करने से 3 कर्मचारी करंट के चपेट में आ गये,जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 11 बजे हसौद वार्ड नंबर-1 में ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य चल रहा था तभी इस दौरान बड़ा हादसा हो गया। मरम्मत कार्य में लगे तीन ठेका कर्मचारी 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। ठेका कर्मचारी खंभे पर चढ़कर काम कर रहे थे, तभी अचानक सब-स्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू हो गई। बिजली प्रवाहित होते ही जोरदार आवाज के साथ कर्मचारी नीचे गिर पड़े। हादसे में मनीष कुमार, रामकुमार यादव और महासिंह ओट्टी बुरी तरह घायल हुए हैं। उनके हाथ, पैर और कमर करंट से झुलस गए। सभी घायल कर्मचारी मूल रूप से बेलगहना, जिला बिलासपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।

घटना के समय मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारी ने तत्काल उन्हें नीचे उतारा और पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसौद (पीएचसी) पहुंचाया,जहां प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद घायलों को जांजगीर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ठेकेदार कि लापरवाही बिना सुरक्षा उपकरण के करा रहे थे काम
वही रायगढ़ के ठेकेदार को मरम्मत का कार्य बिजली विभाग द्वारा दिया गया है। लेकिन यहां ठेकेदार द्वारा मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरण के काम करवाया जा रहा था जिससे ठेकेदार कि भी लापरवाही सामने आई है हग्रामीणों ने हादसे पर कड़ी नाराजगी जताई और बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान बिजली सप्लाई बंद करने की प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
