पोस्टमार्टम,फरेंसिक रिपोर्ट आने पर 10 दिनों में कार्यवाही के लिखित आश्वासन
सक्ती @hemant-jaiswal :- सक्ति जिले की करही गांव में जहरीली शराब पीने से दो युवक सूरज यादव, मनोज कश्यप की मौत हो गई है. दोनों युवक करही गांव में अवैध तरीके से शराब बिक्री करने वाले कोचिया के पास से अंग्रेजी शराब खरीदा था और शराब पीने के बाद दोनों युवक बेहोश हो गए जिसके बाद परिजनों के द्वारा तत्काल ईलाज के लिए परसदा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर करने पर सारंगढ़ के निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई है। वही सारंगढ़ में शून्य में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है वही विस्तृत रिपोर्ट के लिये फरेंसिक भेजा गया है वही केस डायरी बिर्रा थाना भेजा जा रहा है।

मामले में परिजनों का आरोप है कि शराब में जहर मिलाया गया था जिसे पीने के बाद दोनों युवक की मौत हुई है, घटना के बाद से परिजनों ने बिर्रा चौक का घेराव करते हुए चक्काजाम कर दिया वही करीब 3 घंटे बिर्रा चौक जाम रहा वहीं पुलिस के द्वारा संदेहियों को हिरासत में लेकर पुछताछ करने कि बात होने पर चक्काजाम समाप्त हुआ फिर परिजन,ग्रामीणों द्वारा बिर्रा थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने कि मांग करने पहुंचे।

मौके पर जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू भी पहुंचकर परिजनों के साथ खड़े नजर आये और बिर्रा थाना क्षेत्र के करही में अवैध शराब,अवैध रेत उत्खनन बंद कराने सहित दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कि।
एसडीओपी यदुमणी सिदार के द्वारा पोस्टमार्टम,फारेसिंक रिपोर्ट आने पर 10 दिन के भीतर कार्यवाही करने का लिखित आश्वासन दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।