जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल जी ने दी सबको बधाई

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव जी के नेतृत्व व निर्देशन में एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में स्काउटिंग एक नये आयाम की ओर अग्रसर है! जिसके तहत ग्राम जलकी, सिरपुर (महासमुंद) में 11/08/2025 से 14/08/2025 तक चार दिवसीय राज्य स्तरीय ऍड्वेंचर हाइक, व्यक्तित्व विकास एवम् प्राकृतिक अध्ययन शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें सक्ती ज़िला के सक्ती, जैजैपुर, मालखरौदा विकासखंड से 30 प्रतीभागी हिस्सा ले रहे हैं! जिसमें जिला प्रभारी के रूप में स्काउटर शिव प्रताप साहू एवं गाईडर सुश्री दुर्गेश्वरी सिदार दायित्व निभा रहें हैं। ज़िला संगठन आयुक्त गाइड रंजिता राज सहित युनिट लिडर्स निखत करिम मलिक, कमलादपि गवेल, कलेश्वरी साहू, कार्तिक राम यादव, दुर्गेश कुमार साहू, गौतम तिर्की, देव नारायण सिदार, shyam श्याम मनोहर द्विवेदी ने बच्चों को शुभकामनाएँ देकर सबको रवाना किया। जिला कार्यकारिणी ने सबको शुभकामनाएँ प्रेषित की है साथ ही ज़िला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल जी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की हैI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Have Missed
Back