सक्ती। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला सक्ती के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममता मयी मिनीमाता जी की 53वीं एवं रेशम लाल जांगड़े जी की 11वीं पुण्यतिथि डभरा सतनाम भवन में संपन्न हुआ जिस पर श्याम लाल सितारे प्रदेश कार्यकारिणी मुख्य अतिथि रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटेलाल भारद्वाज द्वारा किया गया, डॉ हेमचन्द जांगड़े अतिविशिष्ट अतिथि रहे तो वही, विशिष्ट अतिथि के रूप में विरेन्द्र अजगल्ले, मनहरण मनहर, बुधराम भारद्वाज, कुसुम लता अजगल्ले, रेशम कुर्रे, अमर सिंह जांगड़े, जी. आर. बंजारे, हेमराज खटर्जी, शुशील भारद्वाज, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष भीषम देव भारती, रामिन सोनवानी, सुरेश भारद्वाज, कीर्तन लाल टंडन, कामिनी, धर्मा, संतोष कुमार लहरे, विमला कठौते रितेश बंजारे पुरुषोत्तम बघेल संजय लहरे रथ राम पाटले मुकेश कुमार लहरे पुष्पांजलि सोनवानी प्रफुल्ल आजाद देव महेश्वरी किशन लक्ष्मे रामजहारी सहोद्रा भारद्वाज अनुपम कूर्रे कंचना पालेकर शाना पाटले शंकर सोनवानी शलेसा दिव्या रोशनी भारद्वाज राजेंद्र प्रसाद दिव्या राजकुमार, साथ ही हरि प्रेमी लोक गायक के शानदार प्रस्तुति रही मंच का संचालन बहुत ही सम्माननीय विनोद कुर्रे गुरुजी कर रहे थे मुख्य अतिथि अपने उद्बबोधन में समाज को एकजुट होने की बात कही मिनी माता व रेशम लाल जांगड़े की स्टैचू जिला व ब्लॉक मुख्यालय में लगाने की बात कही, डॉ हेमचंद जांगड़े मिनिमाता व रेशम लाल जी के राजनीतिक सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया अध्यक्षता कर रहे छोटेलाल भारद्वाज जी के द्वारा लक्ष्मीकांत धीरहे को लंदन में स्नातकोत्तर इतिहास में करने हेतु प्रगति शील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला शक्ति की ओर से रु. 50000 की सहयोग करने की घोषणा की गई कार्यक्रम बहुत ही सराहनी व क्षेत्र वासियों के लिए संदेश व अनुकरणीय रहा कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भीषम देव भारती, रेशम कुर्रे एवं युवा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी बढ़-चढ़कर भाग लिए सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित होकर ममता मयी मिनीमाता व रेशम लाल जांगड़े जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Have Missed
Back