जांजगीर-चांपा :- ऑपरेशन उपहार एक उपहार अपनों के नाम” अभियान के अंतर्गत आज बिर्रा में जनजागरुकता के उद्देश्य से हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बिर्रा पुलिस,प्रेस क्लब बिर्रा,व्यापारी संघ और भारतीय जन सेवा संघ के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन बस स्टैंड बिर्रा में पर संपन्न हुआ।कार्यक्रम में विशेष रूप से बिर्रा थाना प्रभारी जयकुमार साहू,जिला पंचायत सदस्य मोहनकुमारी साहू,जनपद सदस्य रितेश रमण सिंह,सरपंच प्रतिनिधि एकादशिया साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर बिर्रा थाना प्रभारी जयकुमार साहू स्वयं लोगों को हेलमेट पहनाकर संदेश दिया कि “हेलमेट सुरक्षा का कवच है, इसे नजरअंदाज करना जीवन के साथ खिलवाड़ है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और बिना हेलमेट बाइक न चलाएं।

वही प्रेस क्लब बिर्रा के अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद डडसेना ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट की भूमिका जीवन रक्षक होती है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि अपनों के लिए हमारी ज़िम्मेदारी का प्रतीक है।

हेलमेट प्राप्त करने वाले एक व्यक्ति ने कहा, “यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है। हम हेलमेट को नियमित रूप से पहनेंगे और अपने परिवार को सुरक्षित रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान आम जनता ने इस प्रयास की प्रशंसा की और इसे एक सकारात्मक सामाजिक बदलाव की दिशा में कदम बताया। “ऑपरेशन उपहार” जैसे अभियान न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाते हैं, बल्कि समाज को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोहनकुमारी साहू,बिर्रा थाना प्रभारी जयकुमार साहू,जनपद सदस्य रितेश रमण सिंह, सरपंच प्रतिनिधि एकादशिया साहू,भारतीय जन सेवा संघ से धन्नू डडसेना, मनीष पटेल,तुलेश पटेल, पत्रकार चित्रभानू पांडेय,जितेन्द्र तिवारी,दुर्गाप्रसाद डडसेना,जीवन साहू,संजू साहू,हेमंत जायसवाल,एकांश पटेल,कमल खूंटे,सुरेश कर्ष सहित नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Have Missed
Back