जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- बम्हनीडीह ब्लाक के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बसंतपुर में बरसात का पानी का जमाव होने के कारण स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को किचड़युक्त पानी से होकर विद्यालय जाना पड़ रहा है,जो शिक्षा विभाग के व्यवस्था कि पोल खोलकर रख दी है, कई दिनों से जलभराव के कारण पानी से बदबू आना शुरू हो गया है।इसकी खबर हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया था,खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन गहरी नींद से जागा और आज जनपद सीईओ प्रज्ञा यादव द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया जहां तत्काल पानी निकासी कि व्यवस्था सहित स्कूल परिसर को स्लैब चुरी के माध्यम से समतलीकरण कराकर वैकल्पिक व्यवस्था कि गई।वही सरपंच मेलाराम,शिक्षक,छात्रों ने मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

गौरतलब हो कि बम्हनीडीह ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में बारिश के कारण स्कूल परिसर, स्कूल अंदर 2-3 फीट पानी घुस जाता है,जिससे बच्चों को पढाई करने आने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था। वही कई बच्चे इस किचड़युक्त पानी से आने जाने के कारण संक्रमित हो रहे हैं। जिससे स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान है। पढ़ाई में रुचि नहीं ले रहे हैं। स्कूल में जल भराव होने के कारण जहरीले जीव जंतु सांप बिच्छू आदि कक्षा में घुस जाने का खतरा रहता है।

वही इसकी खबर हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसपर प्रशासन जागा और जनपद सीईओ प्रज्ञा यादव स्कूल का निरीक्षण किया जहां जल निकासी समेत स्कूल परिसर में स्लैब चुरी से समतलीकरण कर व्यवस्था बनाने का निर्देश दिये।
छात्रों ने मीडिया का किया धन्यवाद
वही खबर दिखाने के बाद समस्या का समाधान होने पर स्कूल के छात्र छात्राओं,शिक्षक,व सरपंच मेलाराम ने मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित किया है।