जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal — बिर्रा थाना के नवपदस्थ थाना प्रभारी जयकुमार साहू ने पत्रकार टीम को सौजन्य मुलाकात में कहा कि पुलिसिग व्यवस्था दुरुस्त रहेगी साथ ही पुलिस और जनता के बीच संवाद स्थापित करने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही, आज शाम प्रेस क्लब बिर्रा ने पुलिस थाना बिर्रा में नवपदस्थ थाना प्रभारी जयकुमार साहू को पुष्प गुच्छ भेंट कर सौजन्य मुलाकात मुलाकात किया।

थाना प्रभारी जयकुमार साहू ने पत्रकार को बताया कि इसके पूर्व डीडीनगर रायपुर,नारायणपुर,कांकेर दन्तेवाड़ा,केशकाल के अलावा भोपालपटनम घोरनक्सली क्षेत्र में अपनी सेवा दी है तथा नक्सली इलाकों में नक्सलियों से लोहा मनवाते हुए एकबार आईडी कि चपेट में आने कि बात भी बताई वही पुलिसिंग व्यवस्था को क्षेत्र में तेजी लाने के लिए के लिए हर समय पुलिस को चौकन्ना होकर कार्य करने के अलावा पुलिस पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान देने कि बात कहीं तथा सभी सरकारी संस्था एवं गैर अधर्दशासकीय स्कूल के सभी वाहन चालक की बैठक बुलाई जाएगी तथा चालकों का डेस कोड,स्वास्थ्य परीक्षण कराई जाएगी।
सौजन्य मुलाकात करने वाले में प्रेस क्लब के पदाधिकारी संरक्षक चित्रभानु पाड़ेय,अध्यक्ष दुर्गा डडसेना, उपाध्यक्ष जीवन साहू, कोषाध्यक्ष संजू साहू, सचिव एकांश पटेल, हेमन्त जायसवाल,सुरेश कर्ष,प्रदीप बघेल के अलावा भारी संख्या में प्रेस क्लब पदाधिकारी उपस्थित थे।