जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- बिर्रा-घिवरा 2 किलोमीटर में 20 से ज्यादा जानलेवा गड्डा होने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर आना-जान कर रहे हैं,गौरतलब हो कि यह रायपुर,बिलासपुर को रायगढ़ से जोड़ने वाला मुख्यमार्ग हैं,जो अत्यंत व्यस्त मार्ग माना जाता है,वही गड्ढे इतने बड़े है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

बिर्रा-घिवरा 2 किलोमीटर मार्ग का मुवायन हमारी टीम ने किया,तब हमें 20 से ज्यादा जानलेवा गड्ढे मिले,वही कैरियर प्वाइंट स्कूल के सामने ही गड्ढे में टायर पड़ने से एक पिकअप वाहन पंचर हुए मिला,वही राहगीरों ने बताया कि यह मार्ग अत्यंत जर्जर हो गया है जगह-जगह बड़े गड्ढे हैं,बरसात में गड्ढे में पानी भरने से बाईक सवार को दिख नहीं पाता और दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं,सबसे ज्यादा परेशानी रात को होती है।

वही PWD के SDO ने हम सबइंजीनियर को बात कर रिपेयरिंग कराने कि बात कहीं थी लेकिन इसे भी पखवाड़ा बीत गया, सब इंजीनियर आशुतोष पटेल का हैरान करने वाला जवाब सामने आया है, मटेरियल की व्यवस्था होने पर गड्ढे भरे जाने कि बात कही जा रही है,PWD विभाग द्वारा मटेरियल का व्यवस्था नहीं करा पाना हास्यास्पद जवाब माना जा सकता है,लगता है साहब को किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार है।