जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- गांजा तस्करी करती महासमुंद जिले कि एक महिला तस्कर को गिरफ्तार करने में बिर्रा पुलिस को सफलता मिली है,महिला से 4.6 किलोग्राम अनुमानित 30 हजार रुपये का गांजा जब्त किया गया है।
बिर्रा पुलिस को मुखबिर द्वारा ओडिशा से महासमुंद जिले कि महिला तस्कर द्वारा अवैध गांजा तस्करी करने कि सूचना मिली थी,सुचना पर बिर्रा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उक्त महिला ओरना महानंद को पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर दो पैकेट में 4.6 किलोग्राम गांजा अनुमानित 30 हजार रुपये के गांजा जब्त किया गया।
ओडिशा से होती है गांजा तस्करी,बसंतपुर पुल पर जिले में करते हैं प्रवेश
गौरतलब हो कि ओडिशा से ही गांजा कि तस्करी कि जाती है,गांजा तस्कर सरसीवा-भटगांव होते हुए बसंतपुर पूल पार करते हुए जांजगीर-चांपा जिले में प्रवेश करते हैं,गांजा तस्कर इसे अपना सुरक्षित रास्ता के रुप में इस्तेमाल करते हैं,वहीं इसबार बिर्रा पुलिस कि मुस्तैदी से महिला गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है,महासमुंद जिले के पंडरी कि रहने वाली महिला ओरना महानंद ओडिशा से गांजा लेकर निकली थी,वही बिर्रा पुलिस को मुखबिर द्वारा अवैध गांजा तस्करी कि सूचना मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया,वही महिला से 4.6 किलोग्राम अनुमानित 30 हजार रुपये का गांजा जब्त कर 20 बी एन.डी.पी.एस कि कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।