Kannappa Box Office Collection: 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही पौराणिक फिल्म ‘कन्नप्पा’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस फिल्म को विष्णु मांचू ने प्रोड्यूस किया है और मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल जैसे दिग्गज सितारे कैमियो और विशेष भूमिकाओं में नजर आएंगे.


इस बीच विष्णु मांचू ने हाल ही में अमर उजाला डिजिटल को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में कई खुलासे किये. साथ ही उन्होंने फिल्म की ओपनिंग पर भी बात की. आइए बताते हैं सबकुछ.

कैसे हुई कन्नप्पा की शुरुआत?

विष्णु मांचू ने इंटरव्यू में बताया कि फिल्म 2014 में शुरू हुए एक आइडिया से जन्मी, जिसमें वर्षों की मेहनत, रिसर्च और विजन शामिल है.फिल्म की शूटिंग भारत ही नहीं, विदेशों की लोकेशनों पर भी हुई है. इस पौराणिक कहानी को सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं बल्कि “एक प्रार्थना” कहा जा रहा है. वह बोले- यह सफर 2014 में शुरू हुआ था. मुझे आज भी याद है जब एक राइटर मेरे घर आए और हमने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की. तभी मैंने तय कर लिया था कि ये फिल्म मुझे बनानी है. इसके बाद हर स्टेज मुझे आज भी याद है. रिसर्च से लेकर अलग-अलग देशों में जाकर लोकेशन फाइनल करना. अब जब फिल्म रिलीज के करीब है, तो ये मेरी जिंदगी का खास पल है.

बॉक्स ऑफिस की परवाह नहीं…’


उन्होंने आगे कहा, ‘अगर कहूं कि बॉक्स ऑफिस की परवाह नहीं है, तो वो झूठ होगा. मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक प्रार्थना है. हां, पैसा जरूरी है, लेकिन इसलिए नहीं कि अमीर बनना है, बल्कि इसलिए कि ऐसी कहानियां कह सकें जो इतिहास और विश्वास से जुड़ी हों. ‘कन्नप्पा’ उन्हीं अनकहे हीरोज की कहानी है, जो हमारे कल्चर का हिस्सा हैं लेकिन पर्दे पर कभी नहीं आए. मैं चाहता हूं कि हमारा इतिहास सिर्फ किताबों में नहीं, सिनेमा में भी जिंदा रह सकता है.

फिल्म की स्टार कास्ट पर क्या बोले विष्णु?

विष्णु ने कहा, ‘जब मैंने फिल्म लिखना शुरू किया, तो सोचा कि अगर भाषा की कोई सीमा न हो, तो मैं किन चेहरों को इन देवताओं के रूप में देखना चाहूंगा. तभी अक्षय, प्रभास, मोहनलाल और काजल जैसे नाम सामने आए और खुशकिस्मती से वो सब इसका हिस्सा बन भी गए. इनका आना सिर्फ स्टार पावर के लिए नहीं था, बल्कि भारत की विविधता और एकता को दिखाने का एक तरीका था. यह सिर्फ एक रीजनल फिल्म नहीं, बल्कि पूरे देश की सांझा विरासत की कहानी है और उसमें हर कोने की झलक जरूरी थी.

कन्नप्पा की ओपनिंग कैसी रहेगी?

स्टार पावर आपको सिर्फ दरवाजे तक ले जाती है. अंदर कौन टिकेगा, वो तय करता है कंटेंट. प्रभास, अक्षय कुमार जैसे नाम आपकी फिल्म को एक बड़ी ओपनिंग दे सकते हैं, ध्यान खींच सकते हैं, लेकिन अगर कहानी में दम नहीं है, तो दर्शक टिकेंगे नहीं. मैंने हमेशा यही माना है कि स्टार्स शुरुआत में दर्शकों को खींच सकते हैं, लेकिन वही दर्शक तभी लौटते हैं जब कहानी उनके दिल को छूती है. यही मेरी कोशिश रही है कि कंटेंट ही मेरा असली स्टार बने. ऑडियंस आज बहुत स्मार्ट है. उन्हें दिखावा नहीं, सच्चाई चाहिए. तो हां, स्टार पावर एक टॉर्च की तरह है, जो रोशनी देती है, लेकिन रास्ता तो कहानी ही तय करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back