जांजगीर-चांपा :- महिला के साथ दैहिक शोषण कर अत्याचार करने वाला ग्राम पंचायत किकिरदा के पंच नरेश बंजारे को बिर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा से शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है,जहां एक पंच अपनी सारे हदे पर कर एक महिला के साथ दैहिक शोषण कर रहा था,जनता द्वारा चुने गये एक जनप्रतिनिधि (पंच) का यह करतूत शर्मशार करने वाला है।

बिर्रा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र कि एक महिला ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पंचायत किकिरदा के पंच नरेश बंजारे द्वारा उसके साथ दैहिक शोषण कर अत्याचार किया गया है,वही किसी को बताने पर जान से मारने कि धमकी दे रहा है,वही महिला के रिपोर्ट पर बिर्रा पुलिस ने धारा 64 BNS मुकदमा दर्ज कर,आरोपी पंच नरेश बंजारे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।