जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- 27 जून शुक्रवार को रथयात्रा का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इसकी तैयारी ग्राम पंचायत बिर्रा एवं कहार मोहल्ला द्वारा पूरी की जा चुकी है। 27 जून को होने वाले रथयात्रा दोपहर 02 बजे कहार मोहल्ला से निकाली जाएगी। रथयात्रा कहार मोहल्ला से होते हुए साहू मोहल्ला, दीवान मोहल्ला, संजय नगर से होकर बस स्टैंड चौक, भाटापारा, चंडी मंदिर लीला मंडली होते हुए पुनः कहार मोहल्ला में रथयात्रा का समापन होगा। इस पर एकांश पटेल ने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ जी का रथ इस बार नया एवं आकर्षक डिजाइन से तैयार किया गया है। जो बहुत ही आकर्षक दिख रहे है।

सरपंच प्रतिनिधि एकादशिया साहू ने बताया कि इस बार का रथयात्रा नगर में बड़े ही धूम-धाम से करमा ताल एवं कीर्तन मंडलियों के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसके साथ ही बिर्रा बस स्टैंड चौक में मेले जैसा माहौल देखने को मिलेगा। जहां चाट, गुपचुप, ठेला, खिलौने जैसे रंग बिरंगे दुकानों का सजावट दुकानदारों द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही थाना बिर्रा द्वारा पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि बस स्टैंड चौक में किसी भी प्रकार की ट्रैफिक व्यवस्था पर कोई परेशानी मत हो।

रथयात्रा को लेकर एकादशिया साहू (सरपंच प्रतिनिधि), रितेश रमण सिंह (जनपद पंचायत सदस्य), गोपाल कश्यप,एकांश पटेल,बलराम कश्यप, छोटेलाल कैवर्त्य, कमला कहार,सिंधु पटेल, राधेश्याम केशरवानी,भोला देवांगन, जगदीश बंजारे,हेमंत साहू, प्रकाश देवांगन, बुदेश देवांगन, खेदु,सौरभ, धनसाय,मधुराज,राहुल कश्यप, बुंदराम यादव सहित रथयात्रा समिति के संतोष कहार, छोटेलाल कहार, खदा कहार, सुरेश कहार,छतराम, लक्ष्मी आदित्य, तरुण कहार,मोहित कहार, गनपत कहार जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back