डोल कुमार निषाद @सक्ती-:- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिये लगातार प्रयासरत है।
छत्तीसगढ़ में किसानों के लिये कई योजनाएं शासन द्वारा संचालित हो रहे हैं। लेकिन सक्ति जिले में बैठे कृषि विभाग के अधिकारी इन योजनाओं के नाम पर करोड़ों रुपये का भ्र्ष्टाचार कर रहे हैं..। किसानों को वितरित किये जाने वाले स्पेयर जिसका बाजार मूल्य 1500 से 2000 रुपये है और इतने धन राशि से गांव देहात में आसानी से जो स्पेयर उपलब्ध हो जाते हैं उसको 5200 रुपये में खरीदेने का बिल लगा कर शासन को लाखों रुपये का चूना लगाया गया है..।
इसी तरह मिनी राइस मिल जो बाजार में आसानी से अधिकतम 25,000 रुपये में उपलब्ध हो जाता है उसी मिनी राइस मिल को 82,000 रुपये में खरीदी बताकर भारी भ्र्ष्टाचार किया गया है। सक्ति जिले के कृषि विभाग में पदस्थ अधिकारियों द्वारा स्पेयर एवं मिनी राइस मिल खरीदी में करोड़ों का भ्र्ष्टाचार कर मोटा माल दबाया गया है। गुणवत्ता विहीन स्पेयर एवं मिनी राइस मिल से लाभान्वित किसान काफी आक्रोशित हैं और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग शासन से कर रहे हैं।