उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

जैजैपुर/अवधेश टंडन। ग्राम पंचायत कोटेतरा के सरपँच सुनीता रमेश साहू ने स्थित शा उ मा वि कोटेतरा में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए। शाला प्रवेशोत्सव उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया।
अतिथियों द्वारा भारत माता एवं सरस्वती माताकी शैल चित्र में पूजा अर्चना कर शाला प्रवेशोत्सव में बाल अतिथियों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और मुंह मीठा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में किताब वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में रमेश साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष मनोज बाबा साहू,नोहर प्रसाद यादव एवं शा उ मा वि स्कूल के प्राचार्य देवांगन जी एवं समस्त शिक्षक / शिक्षिकाएं कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
सरपँच सुनीता रमेश साहू ने शाला प्रवेशोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि गुरूओं की कृपा से ही उन्नति मिलती है। आज का यह दिन बेहद खास है, इसे हम एक वृहद उत्सव के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि ये आपके सुनहरे दिन हैं। आने वाले भविष्य की नींव विद्यार्थी काल में ही रखी जाती है। बच्चों से कहा कि तनाव लेने की कतई आवश्यकता नहीं है। खूब मन लगाकर पढ़ें। विद्यार्थी जीवन ही पूरे जीवन की बुनियाद होती है। आगे भी कहा कि शाला प्रवेशोत्सव का मूल उद्देश्य है कि एक भी बच्चा स्कूल आने से न छूटे। राज्य सरकार शिक्षा के जरिए पूरे समाज को एक साथ जोड़कर विकास का मार्ग प्रशस्त करना चाहती है। शिक्षा केवल डिग्री लेने के लिए नहीं है। शिक्षा और संस्कार दोनों जरूरी है। हमारे राज्य में छात्र और शिक्षक का अनुपात अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है।शिक्षा हर एक का अधिकार है। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Have Missed
Back