मुंगेली/अवधेश टंडन। एसीबी आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार छेड़े जा रहे व्यापक अभियान के तारतम्य में आज दिनांक 20.6.25 को एसीबी इकाई बिलासपुर को मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में सीएसपीडीसीएल के कनिष्ठ अभियंता को 15000रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ने में सफलता हासिल हुई।घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.6.25 को ग्राम पाली जिला मुंगेली निवासी नन्द कुमार साहू द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी कि उसने अपने घर में बिजली कनेक्शन लगाने के लिए सीएसपीडीसीएल लोरमी में आवेदन दिया था ।दिनांक 11.6.25 को उसके घर में सीएसपीडीसीएल लोरमी के कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता गए हुए थे और अवैध रूप से बिजली जला रहे हो कहते हुए बिजली के तार को काट दिए थे और कार्यवाही से बचने के लिए 50000 रुपए की उससे मांग की गई तथा बातचीत के दौरान अंत में 15000 रुपए रिश्वत में देने की बात उनके द्वारा कही गई किंतु वह उसे रिश्वत नहीं देना चाहता बल्कि रिश्वत लेते हुए आरोपी को पकड़वाना चाहता है। शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप की योजना तैयार की गई । आज दिनांक 20.6.25 को प्रार्थी को रिश्वत रकम 15000रुपए आरोपी कृष्ण कुमार गुप्ता को देने के लिए भेजा गया जो आरोपी द्वारा रिश्वती रकम अपने चारपहिया वाहन के डैशबोर्ड के नीचे के खंड में रखवाया गया उसी वक्त उसे एसीबी की टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया जिससे आसपास काफी भीड़ इकट्ठी हो गई।।पकड़े गए आरोपी से रिश्वत की रकम जप्त कर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जायेगी।। गौरतलब है कि एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही जारी है। मुंगेली जिले में 6 माह के भीतर एसीबी की यह 5 वीं कार्यवाही है। इसके पूर्व प्राचार्य मालिक राम मेहर और बाबू हनी शर्मा ,राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक नरेश साहू ,पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहायक तथा,पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक राजा राम साहू ,पटवारी उत्तम कुर्रे के विरुद्ध एसीबी ने ट्रैप की कार्यवाही की थी।आज दिन भर इस कार्यवाही की चर्चा रही।।
