रिपोर्टर – अवधेश टंडन

सक्ती/बाराद्वार। जिले में खनिज संपदा का अवैध दोहन एक बार फिर सुर्खियों में है। ग्राम डूमरपारा ( बाराद्वार) में बालाजी मेटल्स एंड मिनरल्स और पी आई मिनरल्स, जो नाम से भले ही अलग हैं, लेकिन वास्तव में एक ही फर्म द्वारा संचालित हैं, इस फर्म पर डोलोमाइट के अवैध उत्खनन और परिवहन के गंभीर आरोप लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार, इन कंपनियों को विभागीय स्तर पर खुली छूट मिली हुई है, जिससे ये फर्में दिन में मिट्टी निकालने का दिखावा कर, रात में अवैध रूप से डोलोमाइट की सप्लाई कर रही हैं। खदान के आस-पास संचालित कई फर्मों को रात के अंधेरे में डोलोमाइट सप्लाई किया जाता है, जिससे सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खदान की लीज और गड्ढों की निष्पक्ष जांच से यह साफ हो जाएगा कि अब तक सरकार को कितना चूना लगाया गया है। इसके साथ ही, रात में हो रहे अवैध डोलोमाइट दोहन पर भी सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
फर्म में सुरक्षा मानकों की अनदेखी भी उजागर हुई है। कर्मचारियों को किसी तरह की सेफ्टी सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है, वहीं अधिसूचित और अनफिट वाहनों का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है।
जब इस पूरे मामले पर कंपनी के मैनेजर से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े बेबाकी अंदाज में कहा, “सिर्फ हमारा ही डोलोमाइट थोड़ी निकलता है, बाकी खदानों से भी रात भर ट्रक चलते हैं। जो करना है कर लो, सबको हिस्सा जाता है, छापने से कुछ नहीं होगा।”
यह बयान न केवल गैर जिम्मेदाराना है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि फर्म को प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है।

स्थानीय प्रशासन व खनिज विभाग से अब जनता को उम्मीद है कि वे इस मामले में निष्पक्ष जांच कर, दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। साथ ही, अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए रात में निरीक्षण और छापेमारी की प्रक्रिया को तेज किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back