जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती किकिरदा में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर डीजे के साथ भव्य रैली निकाली गई, जो पूरे गांव के चौक-चौराहों में घूमी और ‘जय भीम’ के नारों से गूंज उठी।रैली में सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही, जिनमें युवाओं, बच्चों कि भी भागीदारी थी, लोगों ने डॉ. अंबेडकर के चित्रों के साथ हाथों में संविधान और सामाजिक न्याय के संदेशों वाली तख्तियां लेकर चलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
वही डॉ. अंबेडकर के विचारों को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताते हुए सभी को सामाजिक समानता और शिक्षा के लिए कार्य का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का समापन बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और संविधान की प्रस्तावना के पाठ के साथ हुआ।
इस दौरान राजेंद्र टंडन बुंदराम चंद्रा,संजू कुर्रे,नरेश बंजारे,अशोक देवांगन, सत्यनारायण आदित्य,उमाशंकर बंजारे,हेमंत बर्मन,रमेश बंजारे, मन्नू सिंह पालेकर,हितेश डहरिया,सचिन डहरिया, ओमप्रकाश ओगरे,रामेश्वर, विक्की, नरेंद्र,राजेंद्र बंजारे,गुलाब आदित्य सहित ग्रामवासियों उपस्थित रहे।