जैजैपुर/ विधानसभा जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेतरा के गलियों में जर्जर विद्युत केबल एवं तार आये दिन टूट कर गिरते रहते हैं। इसका खामियाजा आम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। कोटेतरा ग्राम पंचायत में पांच से छह दशक पूर्व विद्युत केबल और तार लगाये गये, जो आज तक नहीं बदले गये हैं। यह आये दिन टूटकर गिरते रहते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। वहीं लो वोल्टेज की समस्या के चलते बल्ब तारे की तरह टिमटिमाते हैं। ग्रामीणों की समस्याओ को देखते हुए नव निर्वाचित सरपँच सुनीता रमेश साहू ने पत्र कनिष्ठ यंत्री छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल जैजैपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि कोटेतरा ग्राम में जर्जर तारों एवं केबल के स्थान पर नया केबिल लगाने की मांग की गयी,ताकि विद्युत सेवा सुचारू रूप से चल सके।
