रिपोर्टर- अवधेश टंडन

भातमाहुल में धूम धाम से बनाए हिन्दू नव वर्ष

जैजैपुर – शक्ति जिले के ग्राम भातमाहुल में हर्ष उल्लास के साथ हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में RSS कैंप का आयोजन ग्राम भातमाहुल के शिव मंदिर के प्रांगण मे किया गया था वहीं चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत नव वर्ष 2082 का जश्न मनाया गया हर साल चैत महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र और हिन्दू नव वर्ष का आगाज होता है यह दिन हिंदू धर्म में विशेष महत्त्व रखता है क्योंकि यह दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना किया था जिसमें RSS के प्रभारी देवलाल कश्यप ,सरपंच प्रतिनिधि गोपाल उरांव, सोसाइटी प्रबंधक केशव प्रसाद चंद्रा उपसरपंच , पंच और भाजपा कार्यकता सुरेश चंद्रा,सेवक राम, देवनारायण, शोभित चंद्रा ,मुरारी चंद्रा, रामप्रसाद चंद्रा श्याम लाल चंद्रा, हेम लाल, धनंजय यादव, सोनू नायक, कौशल चंद्रा, जय जायसवाल, भरत चंद्रा, केशव चंद्रा, सम्मे लाल जायसवाल एवं भारी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back