जांजगीर-चांपा :- बिर्रा क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब बेचकर लाखों कि संपत्ति अर्जित कि जा रही है,वहीं कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वालों को बिर्रा पुलिस द्वारा खुला संरक्षण दिया जा रहा है,जिससें जनता में आक्रोश है। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार बिर्रा थाना क्षेत्र किकिरदा,करही,तालदेवरी, नक्टीडीह,करनौद,सबरिया डेरा गोविन्दा सहित हर गांव में गली-मोहल्लों में खुलेआम अवैध शराब कि बिक्री हो रही है,वही अवैध शराब बिक्री करने वालें लोगों को खुली चुनौती देते हैं कि पुलिस हमारें जेब में है,हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता जहां शिकायत करना है कर लों,वहीं उनका ये कहना भी कहीं हद तक सही साबित होता नजर आता है क्योंकि उनपर अभीतक कार्यवाही ही नहीं हुई।

अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री कर लाखों कि संपत्ति अर्जित,जी रहे लग्जरी लाईफ

वहीं बिर्रा थाना क्षेत्र के अवैध शराब बिक्री करने वालें पुलिस के संरक्षण में लाखों का संपत्ति अर्जित कर रहे हैं,कोई रोड में जमीन खरीद रहा तो कोई कार,आईफोन जैसे महंगे चीज खरीदकर लग्जरी लाईफ जी रहे हैं,वहीं इधर गाँव में आसानी से शराब उपलब्ध होने पर युवा पीढ़ी नशे के चपेट में आकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। THE LAL10 कि टीम ने अवैध शराब बिक्री पर रोक के लिये मुहिम छेड़ी है,देखते हैं इस मुहिम से आबकारी विभाग,बिर्रा पुलिस कि कुम्भकर्णी निंद कब खुलती हैं,और कार्यवाही कि जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back