
लोरमी — आगामी 2 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल एवं समस्त नगरवासी के तत्वाधान में नगर में हिन्दू नववर्ष को भव्य एवं सांस्कृतिक रूप से मनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठजनों, धर्माचार्यों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया।
बैठक में हिन्दू नववर्ष के स्वागत हेतु शोभायात्रा, रामधुन प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठजनों ने हिन्दू संस्कृति और परंपराओं को संजोने के लिए नववर्ष को उत्साहपूर्वक मनाने की अपील की।
कार्यक्रम के अंतर्गत नगर में मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना,भव्य शोभायात्रा तथा रामधुन प्रतियोगिता कराने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों को इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने हेतु आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुजीत वर्मा,उपाध्यक्ष डॉ अशोक जायसवाल एवं पार्षदगण विश्वास दुबे,शशांक वैष्णब, धनन्जय दुबे,पत्रकार संघ से संदीप ठाकुर,स्काउट गाइड परिवार से अमित गुप्ता,श्री राम कथा समिति से राधेश्याम अग्रवाल,जगदीश सोनी,राजकुमार अग्रवाल,राकेश दुबे,शैलेन्द्र सलूजा,महेंद्र खत्री,अशोक साहू,धनेश साहू,नितेश पाठक,अखिलेश केशरवानी सहित कई गणमान्य नागरिक तथा मातृ शक्ति से श्रीमती सरोज गुप्ता मीरा जायसवाल,मंटी जायसवाल एवं सदस्य,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,विश्व हिंदू परिषद लोरमी प्रखण्ड के अध्यक्ष जय जय राम जी राजपूत जी, जिले से श्री यतींद्र खत्री,पूनम राजपूत एवं अन्य तथा बजरंग दल के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर हिन्दू नववर्ष को पूरे हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाने का संकल्प लिया।