
लोरमी – लोरमी वार्ड क्रमांक 5 के साहू परिवार में होली के दूसरे दिन मातम छा ग़या परिवार के बुजुर्ग मुखिया का नदी में डूबने से मौत हो जिससे पूरा परिवार सदमे में है।

जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 5 निवासी अनुज राम साहू पिता श्रवण साहू उम्र 70 वर्ष जो कि प्रतिदिन की तरह आज दिनांक 15 मार्च शनिवार को आज सुबह बजारपारा स्थित मनियारी नदी पर बने पचरी में नहाने के लिए गया हुआ था इस दौरान नदी में डूबने से वृद्ध अनुज राम साहू की मौत हो गयी। पचरीघाट में पहुँचे कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हम नदी के पास आये थे तो नदी में एक वृद्ध की लाश नदी ऊपर उफली हुई थी पास जाकर देखे तो पान ठेला दुकान चलाने वाले कनक जनक साहू के पिता थे जिसकी सूचना आसपास के लोगो और परिवारजनों को सूचना दिए साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दिए वही उपस्थित लोगों के दारा मृतक के शव को नदी से बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

होली की दूसरे दिन परिवार में शोक की लहर
रंग का पर्व होली की जहां बीते दिन 14 मार्च शुक्रवार को खुशियां मनाया गया वही दूसरे दिन 15 मार्च को वार्ड क्रमांक 5 के साहू परिवार में शोक की लहर छा गयी है साहु परिवार के मुखिया अनुज राम साहू का नदी में डूब जाने से हुई मौत ने पूरे परिवार में शोक की लहर छा गयी