जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal – रंगों का पर्व होली और होलिका दहन को लेकर बिर्रा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक आयोजित की गई।थाना प्रभारी बिर्रा केपी सिंह ने उपस्थित सभी समीति के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में रंगों का पर्व मनाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र तिवारी ने और आभार बिर्रा थाना प्रभारी केपी सिंह ने किया।इस बैठक में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोहन कुमारी साहू ने रंगों का पर्व होली धूमधाम और उत्साह से मनाने की अपील करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही।

कार्यक्रम को बिर्रा सरपंच श्रीमती पिलीबाई एकादशिया साहू,करनौद सरपंच प्रतिनिधि शैलेन्द्र डडसेना, भागीरथी पांडेय,मणीलाल कश्यप,बिसाहू देवांगन, चित्रभानू पांडेय,जितेन्द्र तिवारी,दूर्गा प्रसाद डडसेना,संजू साहू,हेमंत जायसवाल,फिरतराम साहू,सिलादेही सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार पटेल, रितेश तिवारी,बंसुला सरपंच श्रीमती सुमित्रा बाई कुर्रे ने भी संबोधित किया और उमंग उत्साह से होलिका दहन और रंगों का पर्व होली मनाकर आपसी सौहार्द का परिचय देने की अपील की।

समीति की बैठक में गंगाराम कुर्रे, मनहरण सोनवानी, जागेश्वर कहरा, बसंतपुर सरपंच मेलाराम चौहान, सुखराम पटेल,घिवरा सरपंच विनय कुमार कश्यप, रींकू, कृष्णा साहू,विमला चौहान वार्ड पंच, छोटेलाल केंवट, राधे केशरवानी, कमला प्रसाद कटकवार, गोपाल कश्यप, भोलाराम देवांगन, सौरभ देवांगन,किकिरदा से अशोक कुमार,करही सरपंच प्रतिनिधि, सुनील कुमार,लाला तिवारी बिर्रा थाना स्टाफ सहित सभी ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।