जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- बिर्रा में संचालित जिनियस पब्लिक हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल में 9 वां एक दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक सनत कुमार तिवारी, पं गीता प्रसाद तिवारी, शैक्षिक समन्वयक लखनलाल कश्यप,मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी, एकांश पटेल,जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल बिर्रा के संचालक एस एल चंद्रा,देव पब्लिक स्कूल के संचालक दिनेश चंद्रा एवं प्राचार्य की उपस्थिति में मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित,पूजा अर्चना कर व रिबन काट कर किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का शाल श्रीफल पुष्प माला और मोमेंटो से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस के तिवारी ने कहा कि जिनियस पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ ही साथ बच्चों को प्रेरित करने और प्रतिभा निखारने हर विधाओं में आगे बढ़ रहा है। पिछले साल के वार्षिकोत्सव समारोह में संचालक एल आर साहू ने घोषणा किया था कि 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले छात्रों को नगद पुरस्कार सम्मान स्वरूप 10-10 हजार रूपए देने का वादा पूरा किया।इस वार्षिकोत्सव समारोह में उन्हें अतिथियों के हाथों मंच से सम्मानित किया गया और अगले साल 90 प्रतिशत अंक अर्जित करने वालों को 20-20 हजार की नगद राशि से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
इस बात से कार्यक्रम में सभी ने जोरदार तालियां बजाकर खुशी जाहिर की। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पं गीता प्रसाद तिवारी ने भी बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए 99 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले होनहार बच्चे को 51000 रूपए से सम्मानित करने की बात कही। कार्यक्रम को मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी, शैक्षिक समन्वयक लखनलाल कश्यप ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के बीच में सर्वश्रेष्ठ छात्र (बेस्ट इयर आफ द स्टूडेंट), अविभावक(बेस्ट पैरेंट्स), बेस्ट टीचर्स का भी मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वार्षिकोत्सव समारोह में केजी वन से 12 वीं तक के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र कश्यप और संजय कुम्भर सर ने किया और आभार संचालक एल आर साहू ने किया। आयोजन को लेकर टीचर्स उमेश कश्यप, प्रगति कश्यप, दिव्या कश्यप, आरती रात्रे, मन्जू , रामप्यारी कश्यप, सुशांता साहू ,रमाशंकर टण्डन , उत्तरा कुमारी साहू, उशा साहू , राकेश्वरी, उमेश्वरी, जगेश्वरी सहित बड़ी संख्या में अविभावक और ग्रामीण उपस्थित थे।